किसके सिर लगेगा हाथरस की 121 मौतों का खून?

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भागदौड़ के चपेटे में आये 121 लोग. अपनी जान से हाथ खो बैठे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हादसे के बाद सत्संग का आयोजन करने वाले ‘भोले बाबा’ हुए फरार. 18 घंटे से बाबा का नामुनिशां नहीं है. सत्संग का आयोजन करने वाले सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘घटना का दोषी कोई भी हो, वो नहीं बचेगा उस पर कठोर कार्येवही होगी.’

इस हादसे में 121 मौतों के अलावा 35 लोग हुए घायल. 20 लोग अब भी गुमशुदा है इनकी तलाश जारी है.

हादसे की शुरुआत तब हुई जब बाबा के काफिले के ऊपर भीड़ चरणस्पर्श करने को टूट पड़ी. भीड़ में चल रही धक्कामुक्की के कारण लोगों पर किसी का संतुलन नहीं रहा. भागदौड़ के दौरान जो लोग गिरे उन्हें उठने का अवसर ही प्राप्त नहीं हुआ. इस कारण 121 लोग भीड़ के पैरो ताले रोंदने पर अपनी जान का नुक्सान उठाये.

Get the latest news updates and stay informed with FELA NEWS!

Leave a Comment