शत्रुघ्न सिन्हा ने किया सबको ‘खामोश’!

हाल में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल से मुक्त हुए है. बाहर आते ही अभिनेता ने सभी आंकड़ों को किया ‘खामोश’.

दरअसल उनके अस्पताल में भर्ती होने पर कई अफवाओं ने जन्म लिया. आंकड़े लग रहे थे की उनकी तबियत का बिगड़ना हाल ही में उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की अंतर्जातीय शादी से जोड़ा जा रहा था. ऐसी सभी अफवाओं का खंडन करते हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘ I even read that I had a minor surgery in the hospital. सर्जरी को… खामोश! अरे भाई मुझे सर्जरी हुई और मुझे खुद को नहीं मालूम?

अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी के सम्बन्ध में अभिनेता ने कहा, ‘मैं खुश हूँ क्योकि सोनाक्षी खुश है’. इस शादी से नाखुश लोगो से संभंधित अभिनेता ने कुछ ने बोलने का निर्णय लिया.

Get the latest news updates and stay informed with FELA NEWS!

Leave a Comment